देवघर रोप-वे हादसे पर सख्त हाई कोर्ट

author-image
New Update
देवघर रोप-वे हादसे पर सख्त हाई कोर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के देवघर में अचानक रोप-वे में आई खराबी से 48 पर्यटक फंस गये थे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई लोगों को बचा लिया गया है, जबकि हादसे में तीन पर्यटकों की मौत हो गई है। झारखंड हाई कोर्ट इस मामले में 26 अप्रैल को सुनवाई करेगी। इससे पहले राज्य को एक हलफनामे के जरिए विस्तृत जांच रिपोर्ट दाख़िल करने को कहा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर को लगाया गया। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हो कैसे गया। जिन ट्रॉलियों पर ये हादसा हुआ है, इन ट्रॉलियों के जरिए हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर के पहाड़ पर बने मंदिरों तक पहुंचते हैं। अब मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।