स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि महाराष्ट्र की मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर तीन मई तक बंद हो जाने चाहिए, नहीं तो मनसे कार्यकर्ता लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। ठाकरे के इस बयान के बाद देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है।
लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब मस्जिद के लाउडस्पीकर और उसके जरिए अजान के प्रसार को लेकर विवाद हुआ हो। इसके पहले भी देश में कई बार लाउडस्पीकर से अजान पर संग्राम हो चुका है। मामला कोर्ट भी पहुंचा था।