ग्राम पंचायतों में बढ़ाई जाएगी बच्चों की भागीदारी

author-image
New Update
ग्राम पंचायतों में बढ़ाई जाएगी बच्चों की भागीदारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को आइकॉनिक सप्ताह समारोह में यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधि यासुमासा किमूरा और पंचायती राज्य मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार ने भारत में युवाओं व बच्चों के अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए एक संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किए।


इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत की एक तिहाई आबादी बच्चों की है और किशोरों व युवाओं की जनसंख्या में भागीदारी लगभग 22 फीसदी है। इस साझेदारी का उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धियों के साथ चलते हुए बाल/बालिका सभाओं के माध्यम से युवाओं और बच्चों की आवाज को ग्राम सभाओं में शामिल करना है।