स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गया के गुरुआ थाना क्षेत्र के बनिया गांव टोला राजपुर में प्रेम प्रपंच और लड़के-लड़की के घर वालों के बीच हुई मारपीट की जांच करने गई थाने की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। लाठी डंडे से किए गए हमले में थाने के एएसआई राजकपूर सिंह बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना में पुलिस के चार जवान और एक महिला भी चोटिल हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस जीप का शीशा भी तोड़ दिया और टायर की हवा निकाल दी। घायल पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। घायल पुलिसकर्मी और महिला को सीएचसी गुरुआ में भर्ती कराया गया। वहां से एएसआई को रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बनिया गांव टोला राजपुर में गत दिन एक युवक एवं एक युवती अपने अपने घर से फरार हो गए थे। घर से भागे युवक-युवती को मुगलसराय से बरामद कर घर लाया गया था। मामला प्रेम प्रसंग का था। घटना से गुस्साए युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों से मारपीट की। इसकी शिकायत करने के लिए बुधवार को युवक कुंदन कुमार के पिता शिवनंदन विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी मीना देवी गुरुआ थाना पहुंची थी।