संजय शर्मा, एएनएम न्यूज़, मैनपुरी: उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की योजनाएं चलाकर महिलाओं को सुरक्षित रखने के प्रयास करती है क्योंकि महिलाओं पर अत्याचार ज्यादा होते है इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार नारी सुरक्षा को लेकर काफी प्रयास भी कर रही है और सरकार के प्रयास कारगर भी हो रही है। लेकिन जो आज उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुआ है वो सरकार और पुलिस को एक बार सोंचने पर मजबूर जरूर कर देगा। मैनपुरी में पुलिस को चेकिंग के दौरान एक युवती के पास से अवैध तमंचा मिला है जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। युवती पर तमंचा लगा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है पुलिस की ये चैकिंग अपराधियों की धरपकड़ के लिए मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल चौराहे पर हो रही थी तभी इस युवती को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले पर मैनपुरी के पुलिस-अधीक्षक अशोक कुमार रॉय ने क्या कुछ कहा आइये सुनते है।