एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने रूस से अपना कारोबार समेटने का फैसला किया है। इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने बताया कि, रूस में हमारे जितने भी सेंटर हैं, उन सभी जगहों से हमने अपना पूरा कारोबार रूस से बाहर ले जाना शुरू कर दिया है। रूस में अब हमारे 100 से भी कम कर्मचारी रह गए हैं। हम किसी भी रूसी कंपनी के साथ काम नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो कंपनी के इस फैसले के पीछे कंपनी का ब्रिटेन कनेक्शन है, जिसने कंपनी को यह कदम उठाने को मजबूर किया है।