कुल्टी में हर्षोल्लास से मनाया गया बैसाखी पर्व

author-image
New Update
कुल्टी में हर्षोल्लास से मनाया गया बैसाखी पर्व

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़ : 13 अप्रैल 1699 खालसा पंथ स्थापना दिवस के अवसर पर थाना मोड़ मैदान में कुल्टी गुरुद्वारा कमेटी की ओर से वैसाखी पर्व हर्सोल्लास के साथ समनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली से रागी जत्था सतपाल सिंह तथा उत्तराखंड रुद्रपुर से प्रचारक रेशम सिंह के मधुर वाणी श्रोतागण को मग्न मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर गुरुग्रन्थ साहिब के आगे मत्था टेका श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया इस अवसर पर कुल्टी टाउन सोशल वेलफेयर वॉलेंट्री ब्लड डोनर्स की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। तथा कुल्टी नगरिक कमेटी का श्रद्धालुओं के चप्पल जूते देख-रेख सेवा में महत्वपूर्ण योगदान रहा। 



सीख समुदाय के बच्चों में धर्म के प्रति जगरूक करने हेतु गुरमत लेहर संस्था की ओर से बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता किया गया। तथा गुरुद्वारा कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के स्वागत में शरबत वितरण व लंगर का आयोजन किया गया था। श्रद्धालुओं ने शरबत व लंगर का भरपूर आनंद उठाया शाम को थाना मोड़ से नगर कीर्तन के साथ कुल्टी गुरुद्वारा में कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव हरदीप सिंह उर्फ बंटी मंजीत सिंह, तरनजीत सिंह, सतपाल सिंह, रंजीत सिंह आदि सदस्य गणों के साथ समाजसेवी गोपी कृष्ण दत्ता, गुरमीत सिंह तथा रानीगंज, आसनसोल, बर्नपुर, निरसा आदि के सैकड़ों सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे।