सोने और चांदी का क्या है हाल

author-image
New Update
सोने और चांदी का क्या है हाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रविवार से शादी का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे अगर आप भी सोना या फिर सोने के आभूषण खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 51 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है। आपको बात दें के गुरुवार को महावीर जयंती, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और बैसाखी पर और आज गुड फ्राइडे की छुट्टी है। लिहाजा आपको बुधवार के रेट पर ही आज भी सोने और चांदी की खरीदारी करने होगी। दरअसल राष्ट्रीय छुट्टी के साथ-साथ शनिवार और रविवार को इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) सोने-चांदी के रेट नहीं जारी करती है। ऐसे में आईबीजेए (IBJA) अब सीधे सोमवार को सोने और चांदी का नया रेट जारी करेगी।