बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

author-image
New Update
बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: सीआईएसएफ द्वारा बेगुनिया स्थित बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में विस्थापितो को घुसने नहीं दिए जाने पर विस्थापित ने मगंलवार को प्रबंधन के विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बेगुनिया स्थित बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन कर रहे। दामागोड़िया के विस्थापित भोलानाथ गोराई, नयन मंडल, विमान दत्ता, राहुल मडंल, अनिवर्न लायक, सचिन गौप, सुसांतो कपूरी ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रबंधन हम लोगों के साथ किये गए वादा से मुकर रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही नौकरी की मांग को लेकर आंदोलन चलाए जाने पर बराकर फाड़ी प्रभारी की उपस्थिति में एक बैठक हुई थी।



जहां फाड़ी प्रभारी ने प्रबंधन से बातचीत करने के लिए विस्थापितो से एक सप्ताह का समय लेकर आंदोलन समाप्त कराया था। हम सभी को सूचना मिली है कि हम सभी के समस्या के निदान के लिए जीएम स्टेट धनबाद मुख्यालय से बेगुनिया क्षेत्रीय कार्यालय आयेंगे। सूचना मिलने पर हम सभी विस्थापित बेगुनिया क्षेत्रीय कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान बेगुनिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के लिए तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने हम सभी को मुख्य पर रोक कर कार्यालय मे प्रवेश नही करने दिया। समस्या को लेकर पूर्व में भी कइ बार प्रबंधन के साथ बैठक हुई। लेकिन इस तरह का ब्यवहार पहले कभी नहीं हुआ। जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होता हैं। तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।