चिलचिलाती धुप मे घर से निकलना हुआ मुश्किल, तापमान 41 डिग्री तक पहुँचा

author-image
New Update
चिलचिलाती धुप मे घर से निकलना हुआ मुश्किल, तापमान 41 डिग्री तक पहुँचा

  राहुल पासवान,एएनएम न्यूज: इस बार अप्रैल की गर्मी ने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। दिन में ज्यादा गर्मी होने से सड़क पर आम नागरिकों का चलना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को ज्यादा गर्मी होने से दिन का पारा 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मंगलवार को दिन निकलते ही सूर्यदेव ने आसमान से आग बरसाना शुरू कर दिया है। सुबह दस बजे से ही ज्यादा गर्मी पड़नी शुुरू हो गई, दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सड़कों का निकलना कठिन हो गया। ज्यादा गर्मी पड़ने से मंगलवार को दिन में महिलाएं और पुरुष सिर और मुंह पर कपड़े लपेटकर अपने घर से बाहर निकले। मंगलवार को दिन का तापमान करीब 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तपती धुप के साथ कभी - कभी हलकी गर्म हवाएँ चल रही हैं, जो हवाएँ मानो शरीर की त्वचा जलाने का काम कर रही हों, इन हवाओं के कारण लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है।