स्कूली बच्चे हो रहे हैं चिलचिलाती धुप के शिकार

author-image
New Update
स्कूली बच्चे हो रहे हैं चिलचिलाती धुप के शिकार

राहुल पासवान,एएनएम न्यूज: सुबह के 25 से 27 डिग्री के तापमान मे स्कुल तो चले जा रहे हैं, पर स्कुल से वापस आने के करम मे उनको 40 से 45 डिग्री तक के तापमान को झेलना पड़ रहा है। जिस कारण घर पहुँचते - पहुँचते उनकी शरीर का हालत काफी ख़राब हो जा रहा है। कई स्कूली बच्चे इस तपती धुप के शिकार हो चुके हैं, जिनका इलाज उनके घर पर ही चिकित्साकों के परामर्श से चल रहा है। जिन बच्चों की तबियत ज्यादा बिगड़ चुकी है, उन बच्चों को आसनसोल के सरकारी व गैर सरकारी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।