स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में जनवरी के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण से एक आंकड़े ने चिंता बढ़ा दी है। देश में कोविड की प्रभावी प्रजनन संख्या, यानि R Value की बढ़ती दर इस बात का सूचक है कि संक्रमण कैसे तेजी से फैल रहा है। भारत में कोविड की आर वैल्यू एक से अधिक हो गई है। दरअसल R Value का 1 से अधिक होना इस बात का संकेत है कि कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ी है। अगर यह दर 1 से नीचे रहती है तो महामारी नियंत्रण में रहती है।