सोनीपत न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या

author-image
Harmeet
New Update
सोनीपत न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शुक्रवार सुबह सवा दस बजे न्यायालय परिसर में सोनीपत में गांव की युवती से प्रेम विवाह करने वाले व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह व्यक्ति पत्नी की हत्या के मामले में न्यायालय में गवाही देने आया था। बात है कि दिसंबर 2020 में राई थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर के रहने वाले विजयपाल की 18 वर्षीय बेटी ने अपने पड़ोस में रहने वाले व पिता के दोस्त वेदप्रकाश आंतिल (43) से प्रेम विवाह किया था। सूत्रों के मुताबिक 2021 को विजयपाल ने जन्मदिन मनाने के बहाने से अपनी बेटी को जुलाई महीने में घर बुलाया था। वेदप्रकाश ने पत्नी को राई थाने के सामने छोड़ दिया था और विजयपाल राई थाने के बाहर से बेटी को कार में बैठाकर ले गया था। वेप्रकाश ने इसका वीडियो बना लिया था। इसके बाद विजयपाल ने रोहतक में अपनी बुआ के पौत्र रिठाल के रहने वाले वीरेंद्र को भी रास्ते में बुला लिया था और उसके बाद में खेड़ी दमकन के पास बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वेदप्रकाश ने राई थाने में पत्नी की हत्या की रिपोर्ट उसके पिता विजयपाल के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने विजयपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसने बेटी के शव को मेरठ में गंगनहर में फेंका था। पुलिस ने हत्या में शामिल रहे वीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया था और दोनों अभी जेल में है। युवती की हत्या के मामले में शुक्रवार को न्यायालय में गवाही थी। वेदप्रकाश गवाही देने के लिए न्यायालय में आया था। शुक्रवार सुबह करीब सवा दस बजे वह गवाही देने के लिए न्यायालय परिसर में पहुंचा था। इसी दौरान दो हथियारबंद युवकों ने उसको दो गोलियां मार दी और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस टीम वेदप्रकाश को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंची, जहां पर उसको मृत घोषित कर दिया गया।