स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूक्रेन पर रूसी हमले को लगभग दो महीना पूरा होने जाने के बावजूद एशिया में रूस के कच्चे तेल का आयात बड़े पैमाने पर जारी है। अभी जापान, दक्षिण कोरिया, चीन और भारत उसके सबसे बड़े खरीदार बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक 24 फरवरी से 18 अप्रैल के बीच कुल 380 ऑयल टैंकर रूस से रवाना हुए। जबकि पिछले साल इसी अवधि में सिर्फ 357 टैंकर ही रवाना हुए थे। यानी रूसी तेल निर्यात पर उस अवधि में कुल मिलाकर बढ़ोतरी ही हुई।