टाइगर श्रॉफ के साथ फिर जमी कृति सैनन की जोड़ी

author-image
New Update
टाइगर श्रॉफ के साथ फिर जमी कृति सैनन की जोड़ी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस कृति सैनन फिर एक बार हिरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है क्योंकि स्क्रीन की लीडिंग लेडी तो तारा सुतारिया हैं। आपको बता दें कृति सैनन इस फिल्म में अपने पुराने गाने का 2.0 वर्जन लेकर आईं हैं। हाल ही में हीरोपंती 2 का नया गाना रिलीज हुआ है। जिसका नाम है व्हिसल बजा 2.0. इस गाने में हमें फिर एक बार टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन की धमाकेदार जोड़ी देखने को मिल रही है।