स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शुक्रवार सुबह हरियाणा के रोहतक शहर के रेलवे रोड बाजार में धार्मिक स्थान जैन स्थानक में अवैध बिल्डिंग निर्माण के नाम पर नगर निगम द्वारा तोड़फोड़ करने से हंगामा हो गया। जैन समाज के लोग नगर निगम की गाड़ियों के आगे लेट गए और साथ ही बाजार भी बंद कर दिया। एसडीएम व डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।
बात है कि शहर के रेलवे रोड पर जैन समाज की आस्था का प्रतीक जैन स्थानक है, जहां श्वेतांबर जैन साधु व संत आकर ठहरते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम रेलवे रोड पर पहुंची। उस समय स्थानक का दरवाजा बंद था। निगम के कर्मचारी साथ लगते भवन से स्थानक की छत पर पहुंचे और छज्जे के ऊपर किए जा रहे दीवार निर्माण को गिरा दिया। इस मामले को लेकर निगम प्रशासन का कहना है कि बिल्डिंग कॉमर्शियल है और तीन नोटिस के बाद भी बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा दीवार निर्माण को गिरा देने के बाद जैन समाज के लोग निगम की कार्रवाई को लेकर बेहद नाराज दिखे। निगम के खिलाफ नारेबाजी की और सवाल किया कि अगर बिल्डिंग कॉमर्शियल है तो निगम ने पूरे शहर को छोड़कर एक धार्मिक व समाज के स्थल को ही कार्रवाई के लिए क्यों चुना। निगम प्रशासन को इसका जवाब देना होगा। कुछ लोग नगर निगम की गाड़ी के आगे लेट गए। मुश्किल से पुलिस ने लोगों को गाड़ी के आगे से हटाया, ताकि मामला शांत हो सके। मौके पर पहुंचने के बाद एसडीएम ने कहा है कि अगर किसी ने जानबूझ कर जैन स्थानक को टारगेट बनाकर कार्रवाई की है तो मामले में सख्त कार्रवाई होगी। इसके लिए निगम के आला अधिकारियों से बात करेंगे। इसके बाद जैन समाज के लोग शांत हुए।