बिना लाइसेंस चल रही दवा दुकानों पर कसी शिकंजा : एफडीए विभाग

author-image
Harmeet
New Update
बिना लाइसेंस चल रही दवा दुकानों पर कसी शिकंजा : एफडीए विभाग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नर्सिंग होम, क्लीनिक में बिना लाइसेंस चल रही दवा की दुकानों पर शिकंजा कस दिया है। रेवाड़ी के मॉडल टाउन में डॉ. स्मिता कश्यप संचालित स्किन लेजर, कास्मेटिक सर्जरी एवं हेयर ट्रांसप्लांट क्लिनिक में छापे के दौरान एफडीए की टीम ने दुकान से विकास यादव को डॉक्टर की पर्ची पर दवाइयां बेचते पाया। टीमों ने विभिन्न दवाइयों के नमूने लेकर दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि इनके खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मुकदमे दायर किए जाएंगे। अवैध कार्य करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।