मुझे मारने की साजिश अंसार को लेकर रची गई थी : शुभेंदु

author-image
Harmeet
New Update
मुझे मारने की साजिश अंसार को लेकर रची गई थी : शुभेंदु

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगों के मामले में गिरफ्तार बांग्लादेशी मुख्य आरोपित अंसार को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होए आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा के दिन हल्दिया में अंसार शेख के नेतृत्व में ही उनकी गाड़ी पर जान लेवा हमला किया गया था और पत्थर फेंके गए थे। नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि अंसार की हल्दिया में स्वतंत्र आवाजाही है और उसके हिंसक वारदातों के बढ़ने के पीछे राजनीतिक समर्थन है। साथ ही शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा है कि उन्हें जान से मारने की साजिश अंसार को लेकर रची गई थी और हमले की घटना को एक साल से अधिक का वक्त बीत जाने के बावजूद राज्य पुलिस ने इस मामले में एक कदम भी जांच नहीं की है जो बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। हमले की इस घटना को लेकर शुभेंदु अधिकारी हाईकोर्ट का रुख करने वाले हैं और घटना की एनआईए अथवा सीबीआई से जांच कराने की मांग करेंगे। भाजपा की ओर से एक तस्वीर जारी की गई है जिसमें अंसार जिले के तृणमूल नेता अजीजुल रहमान के करीब बैठा है। इधर, तृणमूल ने बताया है कि अंसार के साथ उसका कोई संबंध नहीं है। अजीजुल रहमान तृणमूल के नेता हैं। उनके साथ किसी की भी तस्वीर रह सकती है।