मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

author-image
Harmeet
New Update
मुस्लिम समुदाय ने पुष्प वर्षा कर पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कुल्टी में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। केंदुआ बाजार, 6 नंबर गेट और 12 नंबर लोको लाइन सहित कई इलाकों में शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जहांगीरपुरी दंगे को देखते हुए पुलिस ने कोई भी जोखिम नही उठाया और पिरि तरह से मुस्तैद थी। भारी पुलिस बल के बीच शोभायात्रा निकाली गई। कुल्टी के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन भी राम की शोभायात्रा में लीन दिखे। हजारों लोगों की भीड़ ने इस त्योहार को कुल्टी के लिए यादगार बना दिया। रामनवमी पर पुलिस प्रशासन अलर्ट होकर काम कर रही थी। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने शोभायात्रा पर फूलों की बरसात करके आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की।