स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम हैं तो उन्हें इन पांच दिनों में ही निपटा लें। दरअसल, अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है और मई महीने की शुरुआत बैंक छुट्टियों से होने वाली है। महीने की शुरुआत में लगतार चार दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2022 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। गौरतलब है कि आरबीआई कलेंडर के अनुसार्र मई महीने के पहले दिन यानी एक तारीख को मई दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे, इस दिन महाराष्ट्र दिवस भी है। इसे अलावा कई राज्यों में दो मई को परशुराम जयंती के मौके पर बैंक अवकाश रहेगा। तीन और चार मई को इद उल फितर के मौके पर छुट्टी रहेगी।