भगवान पर टिप्पणी पड़ गई भारी

author-image
Harmeet
New Update
भगवान पर टिप्पणी पड़ गई भारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : पंजाब के फगवाड़ा जिले में बनी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के एक सहायक महिला प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर ने भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कई टिप्पणियां की है। गुरसंग प्रीत ने भगवान राम के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि रावण अच्छा इंसान था लेकिन राम ने उनके साथ छल किया था। प्रोफेसर यहीं तक नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि सीता के अपहरण का प्लान रावण का नहीं बल्कि राम का ही था। ऐसा करके राम अपने दुश्मन रावण को जाल में फंसाना चाहते थे। यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर की यह टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने के बाद लोग यूनिवर्सटी और प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कई लोगों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से सहायक प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग उठाई और इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शनिवार को आदेश जारी कर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाली प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया।