स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर में देर रात बदले मौसम और बूंदाबांदी के बाद आंधी-तूफान से भले ही कुछ पल की राहत मिली हो, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार में भीषण गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी। यहां पहले से ही तापमान 40 डिग्री से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में मौसम साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके अगले दिन भी मौसम साफ रहने के साथ पारा चढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। बृहस्पतिवार से विभाग ने लगातार तीन दिनों तक यलो अलर्ट जारी करते हुए भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है।