आज होगा आशीष मिश्रा की किस्मत का फैसला

author-image
New Update
आज होगा आशीष मिश्रा की किस्मत का फैसला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लखीमपुर खीरी केस के मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ सोनू की किस्मत पर आज फैसला होने वाला है। सोनू पर आरोप तय करने को लेकर आज जिला अदालत में सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया था। साथ ही एक हफ्ते के भीतर आशीष मिश्रा को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश सुनाया था। जिसके बाद मुख्य आरोपी सोनू ने डेडलाइन के खत्म होने से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार को ही मजिस्ट्रेट के सामने सरेंडर कर दिया था। आपको बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव के पास ये घटना घटी थी। जब एक थार गाड़ी से किसानों को कुचल दिया गया था और आरोप है कि वो गाड़ी आशीष मिश्रा की ही थी।