चीन में बर्ड फ्लू का पहला मामला आया सामने

author-image
New Update
चीन में बर्ड फ्लू का पहला मामला आया सामने

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बर्ड फ्लू के मामले अभी तक पक्षियों, मुर्गियों व जानवरों में ही सामने आ रहे थे, लेकिन चीन में इंसानों में इसके संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। चीनी स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को इसकी पुष्टि की गई है। हालांकि, कहा गया है कि अन्य लोगों में इस संक्रमण के फैलने का खतरा कम है। मिली जानकारी के मुताबिक, हेनान प्रांत में चार साल के बच्चे में पांच अप्रैल को बुखार व अन्य लक्षणों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद की गई जांच में उसमें बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा बताया गया है कि लड़के के संपर्क में रहने वाले लोगों में संक्रमण नहीं मिला है। जांच में पाया गया कि चार वर्षीय लड़का अपने घर में मुर्गियों और पक्षियों के संपर्क में था।