VIDEO: सारा अली खान और फराह खान की तुकबंदी

author-image
New Update
VIDEO: सारा अली खान और फराह खान की तुकबंदी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और गॉर्जियस एक्ट्रेस में एक हैं। सारा सोशल मीडिया एक्टिव यूजर हैं और अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग को एन्जॉय करती हैं। सारा अपने एंटरटेनिंग पोस्ट से अपने फैंस को एंटरटेन करना पसंद करती हैं। इसे कायम रखते हुए सारा ने इंस्टाग्राम पर ‘नमस्ते दर्शकों’ सीरीज से एक और वीडियो शेयर किया है। सारा को इस वीडियो में फिल्ममेकर और कोरियाग्राफर फराह खान दिखाई दे रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा ने नियॉन ग्रीन क्रॉप टॉप और ब्लू रिप्ड डेनिम पहने हुए हैं और वह फैंस का अभिवादन करते हुए कहती हैं, “नमस्ते दर्शकों, आई एम सारा,” और फराह यह कहते हुए शामिल हुईं, “और मैं फराह हूं।”