स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : यूक्रेन युद्ध के बीच जहां अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं वहीं रूस ने भी इस तरह के कई कदम उठाए हैं। रूस की दिग्गज सरकारी एनर्जी कंपनी गजप्रोम ने दो उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन यानी नाटो देशों को नैचुरल गैस की सप्लाई रोक दी है। मार्च में, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार यूक्रेन पर अटैक के लिए मास्को के खिलाफ पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के प्रतिशोध में रूबल के अलावा अन्य मुद्राओं में भुगतान स्वीकार नहीं करेगी। रूस ने साफ कहा है कि वह केवल अपनी मुद्रा यानी रूबल में ही भुगतान स्वीकार करेगा।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को चेतावनी दी कि अगर वे भुगतान समझौते से सहमत नहीं हैं तो अन्य देशों को भी प्राकृतिक गैस काट दी जाएगी। गजप्रोम ने ये कदम ऐसे समय में उठाया है जब पोलिश सरकार ने गजप्रोम कंपनी और रूसी व्यवसायों और कुलीन वर्गों के खिलाफ प्रतिबंधों के एक नए सेट की घोषणा की थी। इसके कुछ ही घंटों बाद उसने गैस की सप्लाई रोक दी। पोलिश प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी ने बुधवार को संसद को बताया कि उनका मानना है कि यूक्रेन के लिए पोलैंड का समर्थन और मॉस्को पर लगाए गए प्रतिबंध गैस कटौती के पीछे असली कारण थे।