कालबैशाखी के साथ कहाँ गिरे ओले?

author-image
New Update
कालबैशाखी के साथ कहाँ गिरे ओले?

टोनी आलम,एएनएम न्यूज़: कालबैशाखी के साथ ही पांडवेश्वर और लाउदोहा प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार दोपहर को ओले भी गिरे। साथ ही तापमान में गिरावट आई। पुरे बैसाख महीने में लगातार गर्मी के कारण राज्य के साथ-साथ पश्चिमी बर्दवान जिले में भी असहज माहौल बना रहा। पिछले कुछ दिनों में पारा 42 डिग्री तक पहुंच गया था। इसके साथ ही धूप और असहज गर्मी भी थी। गर्मी से बचने के लिए प्रशासन ने कई दिशा-निर्देश जारी किए। विशेष जरूरतों को छोड़कर दिन में 11 बजे के बाद बाहर न निकलने की सलाह दी गई।

 करीब पच्चीस मिनट तक लगातार बारिश हुई और ओले गिरे। अचानक कालबैसाखी शुरू होने से दोपहर के तापमान में भी काफी गिरावट आई। उधर, पांडबेश्वर के नामो पारा में भारी बारिश से कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। नामो पारा निवासी गोसाई बागदी, गणेश बागदी और अमित बागदी की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, अरविंद घोष, जमुना धीबर व बाहर खड़े कुछ अन्य के चार पहिया वाहन अतिरिक्त पत्थर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए।