धंसता सिदुली

author-image
Harmeet
New Update
धंसता सिदुली

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल: पानी की किल्लत झेल रहे अंडाल के खंडारा पंचायत के सिदुली क्षेत्र के दिघी बागान मांझीपारा खनन क्षेत्र में कुआं धंस जाने से स्थानीय लोगो में दहशत है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भीषण गर्मी के कारण कुएं का पानी सूख गया है। महेना बीबी की माने तो जब कुआं धंस तो उनका बेटा कुएं में नहा रहा था, सौभाग्य से उन्होंने अपने बेटे को खींच कर बचा लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत को बार-बार बुलाने के बावजूद उनके क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इलाके की पंचायत अपने इलाके को ज्यादा अहमियत नहीं देती, स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी जान की कोई कीमत नहीं है, सिर्फ वोट देने की उनकी कीमत है। इलाके के करीब 400 से 500 लोग कुएं पर निर्भर हैं। कुएं के अचानक गिरने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।