अब महंगाई पर लगेगा जीरे का तड़का

author-image
New Update
अब महंगाई पर लगेगा जीरे का तड़का

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पेट्रोल और नींबू के बाद अब जीरे का भाव भी बढ़ सकता है. बुआई का रकबा कम होने और ज्‍यारा बार‍िश के कारण जीरे की फसल को नुकसान होने से कीमत 30-35 प्रतिशत तक बढ़कर 5 साल के उच्चतम स्तर तक पहुंच सकती हैं। काली मिर्च के बाद जीरा, दुनिया भर में दूसरा सबसे पॉप्युलर मसाला है। क्रिसिल का अनुमान है कि, रबी सीजन 2021-2022 में जीरे की कीमतें 30-35 प्रतिशत बढ़कर 165-170 रुपये प्रति किलोग्राम को छू सकती हैं।