शिव तांडव स्त्रोत में वो शक्ति है, जो महादेव को कृपा बरसाने पर मजबूर कर देती है। आयोजकों का कहना है कि शिव तांडव देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और उनपर महाकाल की कृपा भी बरसी।
रिया, एएनएम न्यूज़ : रविवार कुल्टी के विख्यात रावण दहन के दौरान कुल्टी में पहली बार शिव तांडव नृत्य हुआ जिसमे महिलाएं त्रिशूल के साथ शामिल हुईं।
कोलकाता से आये शिव तांडव, माँ काली, हनुमान जी, राधा कृष्ण समेत विभिन्न आकर्षक झांकियां देखने को मिली। शिव तांडव का भव्य आयोजन दक्षिण रानीताला श्री श्री महावीर आखाड़ा कुशवाहा संघ की ओर से किया गया। निरुपम घोष, देबू माहातो, मधु माहातो, चन्दन, दिवाकर, अभिजीत, प्रभाकर और अंकुश के साथ साथ दक्षिण रानीताला श्री श्री महावीर आखाड़ा कुशवाहा संघ के हर सदस्य ने कड़ी मेहनत की।
कहते हैं कि शिव तांडव स्त्रोत में वो शक्ति है, जो महादेव को कृपा बरसाने पर मजबूर कर देती है। आयोजकों का कहना है कि शिव तांडव देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और उनपर महाकाल की कृपा भी बरसी।