स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दरअसल गूगल क्रोम में एक बग है जिसका फायदा उठाकर हैकर्स लोगों को चूना लगा सकते हैं। चेतावनी में कहा गया है कि इस बग के कारण हैकर्स यूजर्स की निजी जानकारी चोरी कर सकते हैं। CERT-In के मुताबिक Google Chrome के वर्जन 100 में बेहद ही खतरनाक सिक्योरिटी बग है। गूगल ने 101 वर्जन भी जारी किया है।