स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक आईएएस अधिकारी को अंग्रेजी साप्ताहिक के खिलाफ मानहानि मुकदमे में राज्य सरकार द्वारा दिए गए मुकदमा खर्च के 15 लाख रुपये लौटाने का आदेश दिया है। तेलंगाना सरकार के अगस्त 2015 के उस फैसले के खिलाफ दो जनहित याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है, जिसमें आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल को कोर्ट फीस के तौर पर रकम दी गई थी। दरअसल महिला नौकरशाह किसी निजी कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, जिस पर पत्रिका ने लेख में आईएएस और मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की थी। पत्रिका के प्रबंधन से हर्जाने की मांग के लिए मुकदमा किया गया था। पत्रिका ने एक लेख और कार्टून के जरिये अधिकारी की कथित तौर पर मानहानि की थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस अभिनंद कुमार शाविली की पीठ ने अधिकारी को सरकार से मिले 15 लाख रुपये 90 दिनों के अंदर लौटाने का आदेश दिया है।