स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फ्रांस में एक रिसर्च का ये नतीजा निकला है कि मानव मूत्र में पौधों को जीवन और पोषण देने की ताकत है ताकि आने वाले समय में हमारे जीवन को दूषित करते हुए औद्योगिक कृषि से किनारा किया जा सके, जिसमें कृत्रिम खाद शामिल है। रिसर्च ने बहुत विस्तार से बात की है कि इसको कैसे अमल में लाया जाता है। ये भी बताया गया है कि मानव मूत्र को अगर खाद में बदला जाए तो ये ना केवल आर्गनिक खाद का काम करेगा बल्कि कृषि पैदावार में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के साथ पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सकेगा।