कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

author-image
Harmeet
New Update
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने देशभर के बारहवीं पास छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में आसानी से दाखिला दिलाने के लिए लागू किए गए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 22 मई, 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक जुलाई महीने में इसके परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू समेत कई भाषाओं में आयोजित की जाएगी और इस प्रवेश परीक्षा को पास कर लेने के बाद उम्मीदवारों को देश के 45 से अधिक केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी प्रोग्राम में सीधे एडमिशन मिल जाएगा। जहां अभ्यर्थी बेहद ही कम फीस में गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।