विरोध प्रदर्शन कर थाना अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

author-image
New Update
विरोध प्रदर्शन कर थाना अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: राज्य में चुनाव के बाद जारी राजनीति हिंसा व भाजपा कर्मियों की हत्या के विरोध में भाजपा कर्मियों द्वारा जामुड़िया थाना के समक्ष्य विरोध प्रदर्शन कर थाना अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान भाजपा कर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं इसके पश्चात भाजपा के सभी कार्यकरता थाना प्रभारी से मुलाकात कर भाजपा कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग पर ज्ञापन सौंपा। संतोष सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बताया कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विरोधी दल विशेषकर भाजपा कर्मियों पर तृणमूल का अत्याचार जारी है। इसे कभी भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

संतोष सिंह ने कहा कि टीएमसी सरकार की इस गुंडागर्दी के खिलाफ आज भाजपा की तरफ से पूरे बंगाल में विभिन्न थानों में ज्ञापन सौंपा जा रहा है। वहीं भाजपा नेता निरंजन सिंह ने सवाल किया कि क्या भारत का संविधान बंगाल में लागू नहीं होता अगर होता है तो इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही है। भाजपा समर्थक होने पर लोगों का हुक्का पानी बंद कर दिया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक भाजपा है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ लगातार आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर निरंजन सिंह, अनिरुद्ध पासवान, संजय सिंह और बृजमोहन पासवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।