टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानी रविवार को जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत कुनूस्टोरिया एरिया कार्यालय के टैगोर मेमोरियल हॉल में पश्चिम बंगाल तृणमूल प्रायमरी टीचर्स एसोसिएशन का दूसरा चक्र सम्मेलन आयोजित किया गया। यहां संगठन के राज्यसभापति अशोक रुद्रा, जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य, बकुल मंडल चक्र, 2 के अध्यक्ष विकास मंडल, लतीफा काजी, राजू मुखर्जी और पंचानन रुईदास आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर अशोक रुद्रा ने कहा कि वामपंथियों ने पश्चिम बंगाल के शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। क्लास 8 पास दसवीं पास लोगों को शिक्षक के तौर पर नियुक्त कर दिया जाता था। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने शिक्षकों को वह सम्मान लौटाया है, जो उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों शिक्षिकाओं को हिदायत दी कि उनका आचरण भी शिक्षक की तरह होना चाहिए। क्योंकि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और कुछ भी नहीं छुपता। वही जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने भी शिक्षकों के योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान रहता है, इसीलिए गुरु को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है।