दा लाइफ़ फाउंडेशन सोसल हैंड द्वारा बांटे गए ईद की खुशियां

author-image
Harmeet
New Update
दा लाइफ़ फाउंडेशन सोसल हैंड द्वारा बांटे गए ईद की खुशियां

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : ईद को बीते कई दिन हो चुके हैं लेकिन अभी भी लोग आपस में ईद की खुशियां बांट रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को जामुड़िया विधनसभा अंतर्गत नंदी रोड इलाके के बिजली विभाग दफ़्तर के समीप दा लाइफ़ फाउंडेशन सोसल हैंड द्वारा सैंकड़ों रहागिरो में लछा सेंवई ओर लस्सी दिए गए। इस मौके पर शेख सदरूदिन शेख निहाल फईम अंसारी आजाद हुसैन नकुल रूईदास सलाउदिन खान बबलु पोदार मनसुर आलम शुभमय बैनर्जी परिमल रूईदास प्रदीप मुखर्जी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए संस्था के चेयरमैन शेख शदरूदिन ने कहा कि उनकी संस्था समय समय पर गरीब लोगों की मदद करती रहती है। उन्होने बताया किहमेशा किसी को भी किसी तरह की मदद की जरूरत हो तो संस्था से समपर्क कर सकता है। उसे हर सम्भव मदद दी जाएगी। उन्होने बताया कि चाहे दुर्गापुजा, दीपावली, छटपर्व, आदिवासीयो का बंधना हो या ईद का त्योहार हमनें हमारे इस संस्था की और से जो भी हो सका उसे पुर्ण करने का प्रयास हर सम्भव किया है ओर आने वाले समय में भी हमारा यह सामाजिक कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर प्रदीप मुखर्जी ने कहा कि हर साल 2 बार ईद मनाई जाती है एक रमजान महीने के अंत में जब रोजेदार ईद मनाते हैं उसे खुशियों की ईद ईद उल फितर कहा जाता है और एक और ईद तब मनाई जाती है जब हजरत मोहम्मद ने अपने बेटे को अल्लाह के नाम पर कुर्बान करना चाहा था और अल्लाह उनसे संतुष्ट हुए। उन्होंने बताया कि हमने अभी जो ईद मनायी वह ईद उल फितर था जो रमजान महीने के अंत में मनाया जाता है उन्होंने कहा कि युं तो ईद को बीते कई दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी कई जगहों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में द लाइफ फाउंडेशन सोशल हैंड की तरफ से भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सभी धर्मों के लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी और गले लग कर सांप्रदायिक सौहार्द के बंधन को और मजबूत किया।