मोहिनी एकादशी इन राशियों के लिए है विशेष फलदायी

author-image
New Update
मोहिनी एकादशी इन राशियों के लिए है विशेष फलदायी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंचांग के अनुसार 12 मई को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस एकादशी को मोहिनी एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन कई महत्वपूर्ण संयोग का निर्माण हो रहा है। जिसके कारण इस बार मोहिनी एकादशी व्रत पूजा का फल कई गुना बढ़ जाएगा। मोहिनी एकादशी के दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होगा तथा हर्शण नाम का योग बना हुआ है। इसके साथ ही मोहिनी एकादशी के दिन चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेंगे। यही नहीं इस दिन दो ग्रह - कुंभ और देवगुरु बृहस्पति अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे। जहां शनिदेव स्वराशि कुंभ में स्थिति होंगे वहीं गुरु बृहस्पति स्वराशि मीन में सुशोभित होंगे। पंचांग के अनुसार यह स्थिति मोहिनी एकादशी के महत्व को और बढ़ा दे रही है। ऐसे में इस बार की मोहिनी एकादशी तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए अति उत्तम साबित होगी।


इसके अलावा 12 मई को यानी मोहिनी एकादशी तिथि के दिन बृहस्पतिवार है, जो कि भगवान विष्णु को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन जो लोग गुरूवार का व्रत रखकर भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की पूजा करते हैं। उसके सभी पाप कट जाते हैं और उसे मन वांछित वर प्राप्ति का वरदान मिलता है।