स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्रीलंका पर आए आर्थिक संकट पर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को कहा, 'पड़ोसी पहले' नीति हमारी प्राथमिकता है। इसी नीति को ध्यान में रखते हुए भारत ने श्रीलंका को काफी सहायता भेजी है। उन्होंने बताया कि श्रीलंका में आर्थिक संकट को दूर करने के लिए भारत की ओर से इस वर्ष 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की सहायता भेजी गई।