स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंदसौर जिले में मां महिषासुर मर्दिनी मेले के दौरान अश्लील डांस के मामले में कांग्रेस के विरोध के बाद नगर पालिका अधिकारी शामगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल बात है कि रविवार को मंदसौर के शामगढ़ में आयोजित मां महिषासुर मर्दिनी मेले में एक मंच पर देवी मां की तस्वीर के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्रियों की फोटो लगी थी। मेले में कई तरह की गतिविधियों के बीच रविवार शाम को मंच पर डांस का आयोजन किया गया, लेकिन इस दौरान स्टेज पर बार गर्ल का अश्लील डांस होने लगा। हलाकि बाद में ग्रामीणों की आपत्ति से इसे बंद कर दिया गया। सोमवार को इस डांस का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति उठाई थी और कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मंत्री हरदीप डंग के गृह क्षेत्र में शामगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित मेला कार्यक्रम के दौरान मंच पर अश्लील डांस, वहीं, मंच पर शामगढ़ नगर की आराध्य देवी मां महिषासुर माता का, मुख्यमंत्री व मंत्री का फोटो। शिवराज सरकार के सुशासन की यह स्थिति, क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी?
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के सवाल उठाने के बाद मामले को बढ़ता देख स्थानीय प्रशासन ने शामगढ़ नगर परिषद के मुख्य अधिकारी नासिर अली खान को निलंबित कर दिया है। मंत्री हरदीप सिंह डंग ने नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी, निलंबन का आदेश नगरी प्रशासन संचानालय से जारी किया जाना था, लेकिन कार्यालय बंद होने के कारण कलेक्टर ने आदेश जारी करके सीएमओ को निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने नोटिस जारी कर इस कार्रवाई की जानकारी दी है।