स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर बग्गा को बड़ी राहत मिल गई है। बग्गा की गिरफ्तारी पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि इस मामले में उन्हें विस्तृत हलफनामा दाखिल करना है ऐसे में उन्हें कुछ समय दिया जाए। मामले की सुनवाई 6 जुलाई तय करते हुए हाईकोर्ट ने बग्गा के खिलाफ कार्रवाई न करने के आदेश दिया है, लेकिन पुलिस को यह छूट दी है कि 6 जुलाई तक पुलिस बग्गा के घर जाकर दो बार पूछताछ कर सकती है। हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को इस दौरान मोहाली कोर्ट में चालान पेश न करने का भी आदेश दिया है।