असम सरकार का न्यूजलेटर 'असम बार्ता' लॉन्च

author-image
New Update
असम सरकार का न्यूजलेटर 'असम बार्ता' लॉन्च

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अमित शाह ने मंगलवार को असम सरकार का न्यूजलेटर 'असम बार्ता' (असम की आवाज) लॉन्च किया। दरअसल, असम सरकार को आज एक साल पूरा हो रहा है। ऐसे में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री गुवाहाटी में पिछले 25 वर्षों की सेवा के लिए असम पुलिस को ‘राष्ट्रपति कलर अवार्ड’ से सम्मानित भी किया।