स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने पद से इस्तीफा दे दिया है। देब ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्यपाल एसएन आर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वही अब एक सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी की प्रदेश इकाई में अंदरूनी कलह की ख़बरें हैं और अब उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा अंतरिम तौर पर कार्यभार संभाल सकते हैं। बता दें कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।