टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज थाना अंतर्गत नीमचा फांडी पुलिस ने बीती रात क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया। निमचा पुलिस फांड़ि के प्रभारी बिजन समद्दर और एएसआई रॉबिन्सन मंडल के नेतृत्व में जेके नगर, बेलियाबथन, नीमचा, तिरात, चापुई, रोटिबाती और आसपास के क्षेत्रों में शराब की अवैध बिक्री की विशेष जांच अभियान चलाया गया। जेके नगर और तिरात से दो व्यक्तियों को 40 से 45 लीटर देशी शराब के साथ हिरासत में लिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को निमचा फांडी इलाके में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब की बिक्री की खबरें लगातार मिल रही थीं। पुलिस की कार्रवाई में अवैध शराब कारोबारीयों में हड़कंप मच गया है। नीमचा फंडी के प्रभारी विजन समद्दर ने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।