New Update
/anm-hindi/media/post_banners/u5Z3Lgvbe2jAXYR7Dm6n.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और जमैका ने एक एमओयू पर भी दस्तख्त किए। यह एमओयू भारत के सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस और मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेंयर्स और फॉरेने ट्रेड ऑफ जमैका के बीच किया गया है। इसके तहत दोनों देशों के बीच एकेडमिक और ट्रेनिंग एक्सचेंज होगा। राष्ट्रपति कोविंद ने किंग्स्टन में इंडिया-जमैका फ्रेंडशिप गार्डन का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ पौधरोपण भी किया। पार्क के उद्घाटन के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ जमैका के राष्ट्रपति गवर्नर जनरल पैट्रिक एलन और उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।