ये हैं आज का भारत

author-image
New Update
ये हैं आज का भारत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के बाकी गाँव जहां अभी बिजली, पानी और शौचालय की लड़ाई लड़ रहे हैं, वहीं गुजरात का ये पूरा गाँव वाई-फाई युक्त है। पूरे गाँव में सीसीटीवी लगे हैं, गाँव से शहर जाने के लिए शानदार एक्सप्रेस बस सेवा है। इस गांव को आदर्श गांव भी कहा जाता है यानि की वो हर सुविधा जिसका लुत्फ हर शहरी नागरिक उठाता हैं उन सभी सुविधाओं का आनंद यहां के गांववासी खूब आराम से ले रहे हैं। ये गांव अच्छे-अच्छे शहरों को भी मात दे रहा है।

सरपंच ने ऐसी बदली गांव की तस्वीर
करीब 6,000 लोगों की आबादी वाला पुंसारी गाँव गुजरात के साबरकांठा जिले में बसा हुआ हैं और आज देश के करीब 6 लाख गाँवों का रोल मॉडल भी बन चुका है। जहां साल 2006 तक इस गांव में कुछ भी नहीं था। आम गांव की तरह पुंसारी गांव में भी ना तो बिजली थी, और ना ही कोई और सुविधा। लेकिन साल 2006 में जब हिमांशुभाई नरेंद्र पटेल को गांव का सरपंच बनाया गया, तब तो जैसे उन्होंने इस गांव की पूरी तस्वीर ही बदल दी। दरअसल, चरनोई की भूमि बेचकर उन्हें जो पैसा मिला, उस पैसे से उन्होंने अपना विकास करने की बजाय गांव का विकास करने का प्रण लिया और आखिर मे आकर उन्होंने गांव को पूरी तहर बदल कर रख दिया और पुंसारी गांव को बना दिया आदर्श गांव।