आरबीआई द्वारा नई सकुर्लर जारी, बिना कार्ड के एटीएम से निकलेगा पैसा

author-image
Harmeet
New Update
आरबीआई द्वारा नई सकुर्लर जारी, बिना कार्ड के एटीएम से निकलेगा पैसा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप एटीएम पर पैसे निकालने जा रहे हैं और अपना कार्ड घर पर ही भूल आए हैं, तो परेशान न हों, अब बिना कार्ड के भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने बीते 19 मई, 2022 को सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों को यह सुविधा जल्द शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। यह सुविधा हर दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। दरअसल, आठ अप्रैल 2022 को संपन्न हुई एमपीसी की बैठक में इस सुविधा को लेकर रिजर्व बैंक की ओर से एलान किया गया था। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि लगातार बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और एटीएम पर कार्ड क्लोनिंग जैसी घटनाओं से आम जनता को नुकसान न हो इसे देखते हुए डिजिटल ट्रांजैक्शन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ये नया नियम लाया जा रहा है।



कार्ड-लैस कैश निकासी सुविधा के तहत अब यूपीआई की मदद से किसी भी बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड का उपयोग किए ही पैसे निकाले जा सकेंगे। कुछ चुनिंदा बैंक पहले से ही अपने ग्राहकों को ये कार्डलैस सुविधा मुहैया करा रही है। लेकिन, अब आरबीआई के सकुर्लर जारी करने के बाद जल्द ही सभी बैंकों को ये सुविधा अपने एटीएम पर देनी होगी। इस सिस्टम के जरिए मोबाइल पिन जनरेट करना होगा। कैश लेस कैश निकासी सुविधा में यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शन पूरा होगा। यह सुविधा सिर्फ खुद से पैसा निकालने पर रहेगी। ट्रांजैक्शन लिमिट भी तय होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह की लेने-देन की सीमा 5 हजार से 10 हजार रुपये है।