केंद्र: बिजली कंपनियों के 9692 करोड़ रुपये चुकाए यूपी सरकार

author-image
New Update
केंद्र: बिजली कंपनियों के 9692 करोड़ रुपये चुकाए यूपी सरकार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को बिजली उत्पादक कंपनियों (जेनको) व कोल इंडिया के 9692 करोड़ रुपये के बकाये का तत्काल भुगतान करने को कहा है। तत्काल भुगतान न करने पर प्रदेश की बिजली रोकने की भी चेतावनी दी गई है। केंद्र के इस कदम से वित्तीय संकट से जूझ रहे पावर कॉर्पोरेशन के सामने अतिरिक्त बिजली के इंतजाम के साथ भुगतान की चुनौती खड़ी हो गई है।