राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल से सालानपुर थाना के तत्वावधान में बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से शनिवार सालानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक कर लोगो को जागरूक किया गया। अभियान के तहत नाट्य कलाकारों के साहियोग से पुलिस ने सालानपुर क्षेत्र के एथोड़ा, सिधाबाड़ी, सामडी, अरबिंद नगर चौराहों पर नुकड़ नाट्य कर लोगो को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक किया।
नाट्य कलाकारों ने नाट्य के माध्यम से लोगो बताया कि बाल विवाह से बच्चीयों का भविष्य खतरे में पर जाता है, कम उम्र में शादी करने के बाद लड़कियों को बहुत सारी शारीरिक समस्या उत्पन्न हो जाती है। लड़कियों को उनके खुद के पैरों पर खड़े होने का समय दिया जाए, शिक्षा उनका भी अधिकार है बिना 18 की उम्र के शादी करना, करवाना अपराध है। सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने कहा बाल विवाह के कारण शिशु मृत्युदर, मातृ मृत्युदर में काफी वृद्धि हो रही। कम उम्र में गर्भधारण से जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हमारे गांव समाज के लोग अपनी फूल सी बेटी को जिसे बड़े लाड़ प्यार से पालते हैं, नासमझी में कम उम्र में विवाह कर एक गंभीर समस्या के गहरे कुआं में धकेल देते हैं। कानून में बाल विवाह को दंडात्मक अपराध माना गया है। इसलिए सभी से अनुरोध है बाल विवाह के खिलाफ एक हो। और कहीं भी बाल विवाह होते देखे तो तत्काल स्थानीय पुलिस को जानकारी दे।