आसनसोल नगर निगम की तरफ से एक अभियान चलाया गया

author-image
New Update
आसनसोल नगर निगम की तरफ से एक अभियान चलाया गया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शनिवार को आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रानीगंज के पंजाबी मोड़ क्षेत्र के 6 और 7 नंबर कॉलोनी इलाके में आसनसोल नगर निगम की तरफ से एक अभियान चलाया गया 6 और 7 नंबर कॉलोनी इलाका आसनसोल नगर निगम के 33 नंबर वार्ड में पड़ता है। यहां नगर निगम के रानीगंज बोरो दो के अभियंता विश्वजीत कोनार के नेतृत्व में गैर कानूनी वॉटर कनेक्शन काटे गए। इस संदर्भ में एएनएम न्यूज़ ने जब इस इलाके के एक स्थानीय निवासी से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके घर में पिछले साल दुर्गा पूजा के समय यह वॉटर कनेक्शन लगाया गया था स्थानीय किसी टीपू नामक युवक ने 20 हजार रुपए के एवज में यह कनेक्शन लगवाया था, हालांकि स्थानीय निवासी राजीव साव ने स्वीकार किया कि उनके पास इस वाटर कनेक्शन से संबंधित कोई कागज नहीं है आज जब आसनसोल नगर निगम के अधिकारी उनके घर पहुंचे और उनसे कागज की मांग की तो वह कागज नहीं दिखा सके। जिससे उनके घर का कनेक्शन काट दिया गया।

 इस संदर्भ में रानीगंज बोरो 2 के अभियंता इंद्रजीत कोनार ने बताया कि पिछले लंबे समय से आसनसोल नगर निगम के पास अवैध वॉटर कनेक्शन को लेकर शिकायतें आ रही थी आज पंजाबी मोड इलाके में नगर निगम की तरफ से अभियान चलाया गया और देखा गया कि यह शिकायतें सही है उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान अब तक तकरीबन 11 कनेक्शन काटे जा चुके हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।